लीड्स:इंग्लैंड की पहली पारी आज 432 रन बनाकर ऑलआउट हुई और उसने 354 रनों की बढ़त हासिल की. स्टंप्स तक पुजारा 180 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 91 और कप्तान विराट कोहली 94 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 45 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
इंग्लैंड की ओर से ओली रॉबिंसन और क्रैग ओवरटोन को अब तक एक-एक विकेट मिला है. इंग्लैंड को पहली पारी में ऑलआउट करने के बाद उतरी टीम इंडिया ने संभल कर खेलना शुरू किया. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की भरपूर कोशिश की. इस बीच, ओवरटोन ने लोकेश राहुल को आउट कर भारत को पहला झटका दिया. राहुल ने 54 गेंदें खेल आठ रन बनाए.
यह भी पढ़ें:Paralympics 2020: भाविना ने रचा इतिहास, टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक किया पक्का
दूसरे सत्र में पुजारा और रोहित ने भारतीय पारी को बखूबी संभाला और दोनों ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की. लय में दिख रहे रोहित हालांकि, अर्धशतक बनाने के बाद रॉबिंसन की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए. उन्होंने 156 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाए.