दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लीड्स टेस्ट: पुजारा शतक की ओर, भारत के 2/215 - खेल समाचार

चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 91) और रोहित शर्मा (59) की शानदार अर्धशतीय पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 215 रन बना लिए. लेकिन वह अभी भी इंग्लिश टीम से 139 रन पीछे चल रहा है.

Cheteshwar Pujara  India and England Tests  India Team  England team  Test Match  Sports News  Cricket News  खेल समाचार  भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच
पुजारा शतक की ओर

By

Published : Aug 28, 2021, 11:39 AM IST

लीड्स:इंग्लैंड की पहली पारी आज 432 रन बनाकर ऑलआउट हुई और उसने 354 रनों की बढ़त हासिल की. स्टंप्स तक पुजारा 180 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 91 और कप्तान विराट कोहली 94 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 45 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

इंग्लैंड की ओर से ओली रॉबिंसन और क्रैग ओवरटोन को अब तक एक-एक विकेट मिला है. इंग्लैंड को पहली पारी में ऑलआउट करने के बाद उतरी टीम इंडिया ने संभल कर खेलना शुरू किया. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की भरपूर कोशिश की. इस बीच, ओवरटोन ने लोकेश राहुल को आउट कर भारत को पहला झटका दिया. राहुल ने 54 गेंदें खेल आठ रन बनाए.

यह भी पढ़ें:Paralympics 2020: भाविना ने रचा इतिहास, टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक किया पक्का

दूसरे सत्र में पुजारा और रोहित ने भारतीय पारी को बखूबी संभाला और दोनों ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की. लय में दिख रहे रोहित हालांकि, अर्धशतक बनाने के बाद रॉबिंसन की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए. उन्होंने 156 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाए.

इसके बाद पुजारा ने कोहली के साथ पारी आगे बढ़ाई और दोनों बल्लेबाजों के बीच दिन का खेल खत्म होने तक तीसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

इससे पहले, इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 423 रन से आगे खेलना शुरू किया और ओवरटोन ने 24 और रॉबिंसन ने खाता खोले बिना पारी आगे बढ़ाई. हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के शेष दो विकेट जल्द गिराकर उसकी पहली पारी का अंत किया.

यह भी पढ़ें:Kabul Blasts: ट्विटर पर छलका राशिद खान का दर्द, कहा 'अफगानियों को मारना बंद करो'

मोहम्मद शमी ने पहले ओवरटोन को पगबाधा आउट कर इंग्लैंड को नौंवां झटका दिया, जिन्होंने 42 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 32 रन बनाए. इसके अगली ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने रॉबिंसन को खाता खोले बिना आउट कर इंग्लैंड का आखिरी विकेट गिरा दिया. जेम्स एंडरसन खाता खोले बिना पवेलियन लौटे.

भारत की ओर से शमी ने चार विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और बुमराह को दो-दो विकेट मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details