रायपुर : शतरंज ओलंपियाड रिले टॉर्च शनिवार को रायपुर पहुंची.स्वामी विवेकानंद विमानतल के बाहर ढोल नगाड़ों की धुनों के बीच शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले का स्वागत किया (Chess Olympiad relay torch reached Raipur) गया.खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल (Sports and Youth Welfare Minister Umesh Patel) और ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से (Grand Master Praveen Thipsay) ने थामा टॉर्च. इसके बाद टॉर्च दीनदयाल उपाध्याय सभागृह पहुंची, जहां थिप्से ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) को यह टार्च सौंपा. इस मौके पर सीएम बघेल ने प्रवीण थिप्से के साथ शतरंज के टेबल पर कुछ चालें भी चली.
''छत्तीसगढ़ में उभरेंगे शतरंज के खिलाड़ी'' : इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ''आज छत्तीसगढ़ में शतरंज स्कूल खोले जा रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ से शतरंज के खिलाड़ी उभर कर सामने आएंगे.'' आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने दिल्ली में टार्च रिले का शुभारंभ विश्वनाथन आनंद के हाथों मशाल सौंपकर किया था. जो दिल्ली से कई प्रान्तों से गुजरते हुए 16 जुलाई को सुबह भुनेश्वर से रायपुर पहुंचा.