मुंबई:चेक बाउंस मामले में जमानत मिलने के बाद 25 साल से फरार चल रहे 62 वर्षीय आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (Cheque bounce case). आरोपी अहमद अली पटेल को गुजरात के भरूच से गिरफ्तार किया गया है. एक कैमरा कंपनी से धोखाधड़ी के मामले में आरोपी के खिलाफ रफी अहमद किदवई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. कैमरा कंपनी को दिया 50 हजार का चेक बाउंस हो गया था.
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि फर्जी चेक मामले में रफी अहमद किदवई मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. जिस समय अहमद अली पटेल ने ठगी की उसकी उम्र करीब 37 साल थी. आरोपी अहमद अली पटेल ने 40 कैमरे खरीदने के लिए एक कैमरा कंपनी को 50 हजार का चेक दिया था. उसके बाद चेक बाउंस होने पर कैमरा कंपनी के मालिक ने उसके खिलाफ रफी अहमद किदवई मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया.