चेन्नई: महिला आईपीएस आरवी राम्या भारती चेन्नई में साइकिल से नाइट पेट्रोल पर निकली. वर्तमान में वह ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात है. उन्होंने गुरूवार की रात में साइकिल चला कर शहर में तैनात पुलिस कर्मी की मुस्तैदी की जांच की. यहीं नहीं जो आरक्षी अपने इलाके में मुस्तैदी से तैनात थे उनकी सराहना भी की. यह खबर पूर शहर ही नहीं पूरे देश में चर्चा का विषय बन गयी है.
महिला आईपीएस अधिकारी एक रात स्वयं ही नाइट पेट्रोलिंग पर साइकिल से निकली. अपनी पर्सनल सुरक्षा गार्ड के साथ वह मध्य रात्रि 2.45 बजे से सुबह 4.15 पूरे शहर में साइकिल से घुम घुमकर जगह पुलिस की मुस्तैदी की जांच की. इस दौरान उत्तरी चेन्नई में लगभग 9 किमी की यात्रा की और अपने आला अधिकारियों को भी आश्चर्यचकित कर दिया. अधिकारी की तस्वीरें वायरल होने के बाद, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ट्विटर पर लिखा, “रम्या भारती को बधाई! मैंने डीजीपी को महिलाओं के खिलाफ हिंसा को कम करने और तमिलनाडु में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया है.”