दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंस्टाग्राम पर ब्लैकमेलिंग करने वाले को लड़कियों ने दी दर्दनाक मौत, प्लान जानकर पुलिस भी हैरान - अश्लील तस्वीरें

लड़कियों का दावा है कि उन्होंने प्रेमकुमार को लगभग 1.5 लाख रुपये दिए थे, लेकिन वह बार-बार ब्लैकमेल (chennai girl instagram blackmailing) कर रहा था. लड़कियों ने तब एक और लड़के की मदद ली थी, जिससे उनकी इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई थी. फिर लड़कियों और उस लड़के ने एक योजना बनाई.

chennai
chennai

By

Published : Dec 21, 2021, 6:31 PM IST

हैदराबाद : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई (Chennai) में ब्लैकमेल की जा रही लड़कियों ने ऐसा काम किया है, जिसे सुन कर हर कोई हैरान है. इंस्टाग्राम पर ब्लैकमेल (Instagram Blackmailing) की जा रही लड़कियों ने आरोपी का कत्ल करा दिया. इतना ही नहीं लड़कियां न तो पुलिस के पास पहुंचीं न किसी और को अपने इरादों की भनक लगने दी. चौंकाने वाली बात यह है कि जिन दो लड़कों ने ब्लैकमेलर की हत्या की, वह 10वीं के स्टूडेंट हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आरोपी दोनों लड़कों ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं.

दरअसल, 20 वर्षीय कॉलेज के स्टूडेंट प्रेमकुमार पर रेडहिल्स के पास एक गैंग ने हमला कर दिया. प्रेमकुमार पर हमला होते देख उसका दोस्त मौके से फरार हो गया. इस हमले में प्रेमकुमार की मौत हो गई. इसके बाद प्रेमकुमार के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

जब पुलिस ने अपराधियों का पता लगाना शुरू किया, तो वे इस हत्याकांड के पीछे 10वीं क्लास के दो स्टूडेंट को देखकर चौंक गए. दोनों ने जो कहानी बताई, उसके मुताबिक, प्रेमकुमार ने कई लड़कियों से दोस्ती की थी और कथित तौर पर उनकी अश्लील तस्वीरें (chennai girl instagram blackmailing) भी ली थीं. इसके बाद उसने तस्वीरों का इस्तेमाल लड़कियों को ब्लैकमेल करने के लिए शुरू कर दिया.

लड़कियों का दावा है कि उन्होंने प्रेमकुमार को लगभग 1.5 लाख रुपये दिए थे, लेकिन वह बार-बार ब्लैकमेल कर रहा था. लड़कियों ने तब एक और लड़के की मदद ली थी, जिससे उनकी इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई थी. फिर लड़कियों और उस लड़के ने एक योजना बनाई.

जब प्रेमकुमार ने कथित तौर पर और पैसे मांगे तो लड़कियों ने उसे रेडहिल्स में एक सुनसान जगह पर आने के लिए कहा. जैसे ही प्रेमकुमार पहुंचा, एक गैंग ने उसे उसे घेर लिया और इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, प्रेमकुमार पर हमला शुरू कर दिया. उसके साथ गया उसका दोस्त फरार हो गया.

इस बीच गैंग ने प्रेमकुमार को मौत के घाट उतार दिया और उसे एक खाली जमीन में दफना दिया. पुलिस ने लड़कियों के माध्यम से अपराधियों का पता लगाया, उन्हें अपराध स्थल पर ले गई और प्रेमकुमार के शव को बरामद किया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे की जांच चल रही है.

पढ़ेंःचाय वाले ने खरीदा मोबाइल तो बजे ढोल और जमकर हुई आतिशबाजी, पूरे शहर में चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details