हैदराबाद : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई (Chennai) में ब्लैकमेल की जा रही लड़कियों ने ऐसा काम किया है, जिसे सुन कर हर कोई हैरान है. इंस्टाग्राम पर ब्लैकमेल (Instagram Blackmailing) की जा रही लड़कियों ने आरोपी का कत्ल करा दिया. इतना ही नहीं लड़कियां न तो पुलिस के पास पहुंचीं न किसी और को अपने इरादों की भनक लगने दी. चौंकाने वाली बात यह है कि जिन दो लड़कों ने ब्लैकमेलर की हत्या की, वह 10वीं के स्टूडेंट हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आरोपी दोनों लड़कों ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं.
दरअसल, 20 वर्षीय कॉलेज के स्टूडेंट प्रेमकुमार पर रेडहिल्स के पास एक गैंग ने हमला कर दिया. प्रेमकुमार पर हमला होते देख उसका दोस्त मौके से फरार हो गया. इस हमले में प्रेमकुमार की मौत हो गई. इसके बाद प्रेमकुमार के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
जब पुलिस ने अपराधियों का पता लगाना शुरू किया, तो वे इस हत्याकांड के पीछे 10वीं क्लास के दो स्टूडेंट को देखकर चौंक गए. दोनों ने जो कहानी बताई, उसके मुताबिक, प्रेमकुमार ने कई लड़कियों से दोस्ती की थी और कथित तौर पर उनकी अश्लील तस्वीरें (chennai girl instagram blackmailing) भी ली थीं. इसके बाद उसने तस्वीरों का इस्तेमाल लड़कियों को ब्लैकमेल करने के लिए शुरू कर दिया.