नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच 20 रन से जीत लिया है. इसके साथ टीम 12 अंक के साथ टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. दूसरी ओर मुंबई की यह 8 मैच में चौथी हार है. इससे पहले चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. चेन्नई ने छह विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. जवाब में मुंबई 20 ओवरों में आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी.
157 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उसने 40 रन के भीतर तीन विकेट खो दिए. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक(17), अनमोलप्रीत सिंह(16) और सूर्यकुमार यादव(3) रन बनाकर आउट हो गए थे.
दीपक चाहर ने मुंबई को शुरुआती झटके दिए थे. उन्होंने पहले डिकॉक और फिर अनमोलप्रीत को पैवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद सौरभ तिवारी और कप्तान पोलार्ड ने मुंबई की पारी को संभाला. हालांकि पोलार्ड केवल 15 रनों का ही योगदान दे सके. उन्हें हेजलवूज ने आउट किया.