चेन्नई : पद्म शेषाद्री बाला भवन (पीएसबीबी) में यौन शोषण के आरोपी टीचर राजगोपाल के खिलाफ स्कूली छात्रों द्वारा की गई शिकायतों की जांच के लिए स्कूल की सीनियर वाइस प्रिंसिपल गीता गोविंदराजन को टी नगर थाने में तलब किया गया है.
वहीं तमिलनाडु बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एससीपीसीआर) ने आरोपी राजगोपाल के अलावा स्कूल के प्रिंसिपल व संबंधित लोगों के साथ आरोप लगाने वाले पूर्व छात्रों को 4 जून को उनके सामने पेश होने के लिए तलब किया है.साथ ही, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कहा कि उसने मामले को गंभीरता से लिया है और राज्य के पुलिस प्रमुख को शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और की गई कार्रवाई पर एक रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं.