चेनई:तमिलनाडु की राजधानी चेनई में पुलिस के उत्तर-पूर्वी राज्य की रहने वाली युवती से अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. मधुमिता बैद्य, काम के सिलसिले में चेनई में रहती हैं. गुरुवार रात ऑफिस से निकलने के बाद वह सी शेल अवेन्यू के पास बैठकर अपने दोस्त से बात कर रही थी की तभी पेट्रोलिंग करने आए पुलिस ने उससे अशिष्ट लहजे में बात की.
इस घटना के बाद उसने ट्विटर पर तमिलनाडु पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि, 'कल सी शेल एवेन्यू ईसीआर बीच पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी से मुझे बहुत अनुचित व्यवहार का सामना करना पड़ा. ऑफिस टाइम के बाद मैं और मेरा दोस्त पूरी शालीनता के साथ वहां बैठे थे. हमें बीच की टाईमिंग के बारे में भी पता नहीं था. इतने में एक पुलिस अधिकारी आक्रामकता के साथ आए और मेरे साथ दुर्व्यवहार करने लगे जैसे मैं कोई आतंकवादी या अपराधी हूं.'