दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चेन्नई: बेडरूम के एसी में ब्लास्ट, एक की मौत - एसी में ब्लास्ट से मौत

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में कमरे में लगे एसी में ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. उसकी हाल ही में शादी हुई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 2, 2022, 11:00 PM IST

चेन्नई:तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एसी ब्लास्ट की घटना में घर सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना रविवार (31 जुलाई) की बताई गई है. शहर के पेरम्बूर इलाके के रहने वाले 28 वर्षीय श्याम घर के बेडरूम में अकेले सो रहे थे. देर रात कमरे से अचानक विस्फोट की आवाज सुनाई दी. इसके बाद ऊपरी मंजिल पर सो रहे श्याम के पिता प्रभाकरन नीचे आए तो उन्हें हर तरफ धुंआ दिखाई दिया.

जब उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो एसी फटने से उनके बेटे श्याम की जलकर मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.

बताया गया है कि श्याम दूध की दुकान चलाते थे. उनकी शादी छह महीने पहले धनलक्ष्मी नाम की लड़की से हुई थी, घटना के दिन पत्नी अपने मायके गई थी.

पढ़ें- नोएडाः एसी में ब्लास्ट होने के कारण NRI सोसाइटी की 12वीं मंजिल पर लगी आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details