दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ये कैसा बदला, बहन की फ्लाइट को रोकने के लिए भाई ने फैलाई अफवाह - brother stops sisters flight

पारिवारिक कलह के चलते चेन्नई से दुबई जा रहे एक विमान में बम होने की खबर देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ये घटना चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की है.

चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे
चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे

By

Published : Aug 27, 2022, 12:45 PM IST

Updated : Aug 27, 2022, 6:06 PM IST

चेन्नई :चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chennai International Airport) से निजी विमानन कंपनी इंडिगो के विमान में शनिवार को बम होने की धमकी से जुड़ा फोन कॉल फर्जी (fake call of bomb in flight) निकला. ये विमान 174 यात्रियों को लेकर दुबई के लिए उड़ान भरने वाली थी, जब यह खबर मिली. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चेन्नई मेट्रोपॉलिटन पुलिस नियंत्रण कक्ष में अज्ञात कॉल आया था, जिसमें कहा गया कि एक शख्स बम के साथ फ्लाइट में (fake threat of bomb in plane) बैठा है.

खबर पाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने यह पता लगाने के लिए गहन जांच की कि क्या इंडिगो के विमान में कोई विस्फोटक रखा गया है. अधिकारियों के मुताबिक, हालांकि विमान में ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली, जिससे अधिकारियों और अन्य लोगों ने राहत की सांस ली. उन्होंने बताया कि जिस विमान को सुबह 7.20 बजे रवाना होना था, उसने जांच के बाद दिन में अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरी.

पढ़ें :इंडिगो के विमान में धुंआ निकलने की गलत चेतावनी जारी हुई, DGCA जांच करेगा

उन्होंने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसकी छोटी बहन और उसका पति उस फ्लाइट से दुबई जाने वाले थे, लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते उसने बम की धमकी (brother stops sister's flight) दी. बम की धमकी के कारण उड़ान में देरी हुई.

इंडिगो एयरलाइंस ने बताया कि एक विशिष्ट बम खतरे के कारण चेन्नई से दुबई के लिए इंडिगो की उड़ान (6E 65) में देरी हुई. प्रोटोकॉल के अनुसार, विमान को एक दूरस्थ खाड़ी में ले जाया गया और बम खतरे की प्रक्रिया शुरू की गई. चेन्नई से लगभग 6 घंटे की देरी के बाद उड़ान का संचालन किया गया.

इसे भी पढ़ें :महिला ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर प्लेन में किया हंगामा, 3 घंटे विलम्ब हुई उड़ान

Last Updated : Aug 27, 2022, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details