दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा करोड़ों का नशीला पदार्थ जब्त - नशीले पदार्थ जब्त

चेन्नई कस्टम की एयर कार्गो क्लीयरेंस एक्सपोर्ट कमिश्नरेट ने फॉरेन पोस्ट ऑफिस पर ऑस्ट्रेलिया भेजे जा रहे पार्सल को जब्त किया है. कस्टम अधिकारियों के अनुसार भेजे जा रहे नशीले पदार्थ की कीमत 2.45 करोड़ रुपये है.

drugs
drugs

By

Published : Feb 6, 2021, 2:13 PM IST

नई दिल्ली : चेन्नई कस्टम की एयर कार्गो क्लीयरेंस एक्सपोर्ट कमिश्नरेट ने फॉरेन पोस्ट ऑफिस पर ऑस्ट्रेलिया भेजे जा रहे पार्सल को जब्त किया है. जिसमें 24.5 किलो सुडोफ्रेड्रीन (नशीला पदार्थ) छुपा कर भेजा जा रहा था. कस्टम अधिकारियों के अनुसार भेजे जा रहे नशीले पदार्थ की कीमत 2.45 करोड़ रुपये है.

दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया भेजे जा रहे इस पार्सल में किचनवेयर आइटम रखे होने की जानकारी दी गई थी. जब कस्टम अधिकारियों ने पार्सल की जांच की तो उसके अंदर से लकड़ी के तीन बॉक्स बरामद हुए. जिनके अंदर 12 पॉलिथीन बैग में सफेद पाउडर बरामद हुआ. सफेद पाउडर की जांच की गई, तो पता चला कि वह सुडोफ्रेड्रीन है. कस्टम अधिकारियों के अनुसार इसकी कीमत 2.45 करोड़ रुपये है.

ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा पार्सल जब्त.

पढ़ेंः 'चीता' और 'चेतक' की जगह लेगा एचएएल का यह हेलीकॉप्टर, दुश्मनों की टोह लेने में है माहिर

कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सुडोफ्रेड्रीन को एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत जब्त कर लिया है. कस्टम अधिकारियों ने पार्सल बुक कराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details