चेन्नई:मद्रास हाई कोर्ट ने आज होने वाली अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) आम परिषद की बैठक के लिए हरी झंडी दे दी है जिसके बाद पलानीस्वामी को पार्टी का अंतरिम महासचिव चुना गया है. दरअसल, पन्नीरसेल्वम द्वारा बैठक को रोकने के लिए दाखिल याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इस याचिका में अंतरिम महासचिव पद को पुनर्जीवित करने और समन्वयक के साथ-साथ संयुक्त समन्वयक पदों को समाप्त करने का प्रस्ताव था. दिवंगत सीएम जे जयललिता दिसंबर 2016 में अपनी मृत्यु तक इस पद पर रहीं.
जानकारी के अनुसार सोमवार को हाई कोर्ट की हरी झंडी के तुरंत बाद पलानीस्वामी और पन्नीरसेलवम के समर्थक पार्टी दफ्तर के बाहर आपस में भिड़ गए. चेन्नई में जयललिता की पार्टी AIADMK पर कब्जे की लड़ाई सड़क पर आ गई है. AIADMK के नेता के पलानीस्वामी और पन्नीरसेलवम के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए हैं और पार्टी दफ्तर के बाहर एक दूसरे पर पत्थरबाजी करते दिखे.
अन्नाद्रमुक मुख्यालय के बाहर पार्टी के संदिग्ध कार्यकर्ताओं के दो समूहों के बीच यहां झड़पें हुईं. पुलिस ने यह जानकारी दी. सुबह दोनों गुटों के कथित समर्थक पार्टी के झंडे के साथ पहुंचे और उनके बीच झड़पें हुईं. टेलीविजन में दिखाए जा रहे तस्वीरों में कुछ लोग एक दूसरे पर पथराव करते और कुछ पास में खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं. कुछ लोग कार्यालय के दरवाजे जबर्दस्ती खोल कर अंदर जाते दिखाई दिए. पार्टी कार्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पन्नीरसेल्वम ने कार्यालय पहुंच पर समर्थकों का अभिवादन किया और पार्टी का झंडा लहराया.