चेन्नई :अपोलो हॉस्पिटल ने एक बड़ी सर्जरी (apollo hospital major surgery) को रोबोट की मदद से पूरी करने में सफलता हासिल की है. अस्पताल ने भारत के सबसे बुजुर्ग मरीज का रोबोटिक्स कार्डियक सर्जरी (eldest pateint robotics cardiac surgery) कर एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है. डॉ. एम. एम. युसूफ और उनकी टीम ने 93 साल के एक मरीज की बाईपास सर्जरी की, जिसमें रोबोट की मदद ली गई. इस सर्जरी को मिनिमली इनवेसिव कोरोनरी आर्टरी बायपास ग्राफ्ट (सीएबीजी) कहा जा रहा है.
हालांकि, टीम ने 70 वर्ष से अधिक आयु के मरीजों पर भी जटिल रोबोट-सहायता प्राप्त न्यूनतम इनवेसिव कार्डियक सर्जरी की है. महामारी के दौरान भी, अपोलो अस्पताल रोबोटिक सहायता प्राप्त न्यूनतम इनवेसिव कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्ट (Coronary Artery Bypass Graft-CABG) संचालित करने और जीवन बचाने में अग्रणी रहा. 93 साल के मरीज को भारत का अब तक का सबसे उम्रदराज मरीज बताया जा रहा है. पिछले कुछ महीनों में रोबोटिक कार्डिया सर्जरी के माध्यम से 70 और 80 वर्ष से अधिक आयु के कई मरीजों को सफलतापूर्वक बचाया गया है.