दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंकोला-येलापुर राजमार्ग पर केमिकल लदा टैंकर पलटा, लगी भीषण आग - कारवार

अंकोला-येलापुर राजमार्ग पर अरबेल घाट के पास के केमिकल लदा ट्रक पलट गया जिससे भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने आग पर काबू पाया और स्थिति नियंत्रण में की.

Chemical
Chemical

By

Published : Oct 13, 2021, 2:54 PM IST

कारवार :बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे अंकोला और येलापुर के बीच अरबेल घाट पर यह हादसा हुआ है. MRPL की एक सहायक कंपनी से बेंजीन ले जाने वाला एक टैंकर OAPL को गुजरात पेंट फर्म को जा रहा था.

अचानक अनियंत्रित होकर टैंकर पलट गया और भीषण आग लग गई. हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में है. इस दौरान सड़क पर यातायात बंद कर दिया गया था. जिला प्रशासन ने एमआरपीएल के साथ समन्वय स्थापित किया और न्यूट्रलाइजिंग एजेंटों के साथ एक टीम भेजी गई.

यह भी पढ़ें-लखीमपुर हिंसा : कांग्रेस ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग

बचे हुए रसायनों को स्थानांतरित करने के लिए वैकल्पिक टैंकर कंपनी के ट्रांसपोर्टर द्वारा कारवार से जुटाए गए. रासायनिक रिसाव के लिए मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details