पालघर (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के पालघर में मंगलवार देर रात तारापुर इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. यह आग पालघर के महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MIDC) में तारापुर की एक केमिकल फैक्ट्री में लगी है. आग की वजह से कई धमाकों की आवाज सुनी गई. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में सिलसिलेवार हुए धमाकों के बाद आग ने भीषण रूप ले लिया.
केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की वजह से आस-पास के इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा. आग लगने की सूचना पर दमकल और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई हैं. फिलहाल दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. आग इतनी भयंकर है कि इसकी लपटें कई किलोमीटर तक दिखाई दे रही थीं, प्लांट में आग लगने की वजह से इलाके केमिकल धुआं फैल गया, जिसकी वजह से वहां के लोगों को सांस लेने में मुश्किल हो रही हैं.