दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंदोलन में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया तो खैर नहीं, हरियाणा सरकार लाने जा रही कानून

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है जहां मंत्रिमंडल विस्तार और किसान आंदोलन समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई है.

meeting
meeting

By

Published : Feb 13, 2021, 11:03 PM IST

दिल्ली/चंडीगढ़ :हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जहां उन्होंने अमित शाह को किसान आंदोलन की ताजा परिस्थितियों से अवगत कराया इसके अलावा भी कई मुद्दों पर मीटिंग में बातचीत हुई.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात

हरियाणा में सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान पर कानून
मुख्यमंत्री मनोहर लाल से जब पूछा गया कि जिस किसान आंदोलन को देखते हुए क्या सरकार हरियाणा में सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान पर कानून लाने जा रही है और इस पर क्या गृह मंत्री से बात हुई तो उन्होंने कहा कि इसमें अब की कोई बात नहीं है हमारी सरकार इस पर पहले से ही कानून लाने जा रही थी. और अगर कोई सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो हम उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए कानून लाने जा रहे हैं. आने वाले सत्र में ही इस कानून को विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें :किसान आंदोलन के समर्थन में राहुल गांधी का राजस्थान दौरा

मंत्रिमंडल विस्तार पर भी हुई बात
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी अमित शाह से बात हुई है. इस पर जो भी फैसला होगा वो बता दिया जाएगा. इसके अलावा संगठन के कामों को कैसे आगे बढ़ाया जाये इसको लेकर भी मीटिंग में बात हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details