दिल्ली/चंडीगढ़ :हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जहां उन्होंने अमित शाह को किसान आंदोलन की ताजा परिस्थितियों से अवगत कराया इसके अलावा भी कई मुद्दों पर मीटिंग में बातचीत हुई.
हरियाणा में सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान पर कानून
मुख्यमंत्री मनोहर लाल से जब पूछा गया कि जिस किसान आंदोलन को देखते हुए क्या सरकार हरियाणा में सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान पर कानून लाने जा रही है और इस पर क्या गृह मंत्री से बात हुई तो उन्होंने कहा कि इसमें अब की कोई बात नहीं है हमारी सरकार इस पर पहले से ही कानून लाने जा रही थी. और अगर कोई सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो हम उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए कानून लाने जा रहे हैं. आने वाले सत्र में ही इस कानून को विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा.