भोपाल।मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका व नामीबिया से लाए गए चीतों की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. राज्य सरकार के साथ ही वन विभाग के आला अफसरों की चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. कूनो में 5 वयस्क चीतों व 3 शावकों की मौत के बाद वैसे भी हड़कंप है. कुछ चीतों में इन्फेक्शन भी पाया गया है. इसलिए चीता विशेषज्ञ जांच करने में जुटे हैं. चीतों का हेल्थ चेकअप किया जा रहा है. चीतों को जंगल से लाकर बाड़े में रखा जा रहा है. इस बीच एक मादा चीता के गायब होने से कूनो प्रबंधन के होश उड़े हुए हैं. हालांकि वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक उन्हें पता है कि चीता किस स्थान पर है.
दो दिन से मादा चीता की खोज :दरअसल, चीतों के गले में इन्फेक्शन की बात सामने आने के बाद खुले जंगल में घूम रहे सभी चीतों को वापस बाड़े में लाया जा रहा है. अभी सिर्फ दो ही चीते बाड़े से बाहर हैं. इनमें से एक चीते की लोकेशन तो कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन को मिल रही है लेकिन एक अन्य मादा चीता की लोकेशन नहीं मिल पा रही. क्योंकि इस मादा चीता की कॉलर आईडी खराब हो गई है और इसकी वजह से इसकी सेटेलाइट लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है. इसको लेकर पार्क प्रबंधन टेक्निकल टीम से लगातार इसकी लोकेशन ट्रेस कराने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक इसमें सफलता नहीं मिल सकी है.