दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कूनो से निकलकर राजस्थान के बारां पहुंचा 'अग्नि', वन विभाग की टीम ने खोज निकाला - कूनो नेशनल पार्क

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक चीता निकलकर राजस्थान के बारां जिले के केलवाड़ा क्षेत्र के जंगलों में आ गया. कूनो नेशनल पार्क और बारां वन विभाग की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन बाद चीता 'अग्नि' को ढूंढ निकाला.

Cheetah escaped from Kuno
Cheetah escaped from Kuno

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 25, 2023, 9:37 PM IST

बारां.मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से रविवार को एक चीता निकलकर राजस्थान के बारां जिले के केलवाड़ा क्षेत्र के जंगलों में आ गया. सूचना पर अचानक वन विभाग में हड़कंप मच गया और आनन फानन में कूनो नेशनल पार्क की लगभग 20 सदस्यीय टीम बारां जिले के जंगलों में पहुंची और संयुक्त ऑपरेशन बाद चीता 'अग्नि' को ढूंढ निकाला.

जंगल में अग्नि और वायु दो चीतों को छोड़ा गया था:केलवाड़ा रेंजर तरुण रावल ने बताया कि दो दिन पहले पोहरी के जंगल में अग्नि और वायु दो चीतों को छोड़ा गया था. अचानक कुनो की सीमा से दो दिन पहले जंगल के रास्ते चीता 'अग्नि' बाहर चला गया था, जो सोमवार को केलवाड़ा रेंज के माधोपुर-जैतपुरा के जंगल में पहुंच गया था. इसे कूनो नेशनल पार्क से आई टीम और बारां वन विभाग की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन बाद 'अग्नि' को ढूंढ निकाला.

पढ़ें. कूनो नेशनल पार्क की सीमा से बाहर हुआ चीता अग्नि, वायु के साथ जंगल में किया गया था रिलीज

पढ़ें. कूनो के खुले जंगल में अब शिकार करेगी चीता वीरा, जंगल में चीतों की संख्या हुई तीन

चीता शिवपुरी के जंगलों से होते हुए केलवाड़ा पहुंच गया:बीते 2 दिन से कूनो की ट्रैकिंग टीम लगातार नजर बनाए हुए थी. चीता एक्सपर्ट और वन विभाग की टीम आधा दर्जन गाड़ियों के साथ बारां पहुंची थीं. चीता शिवपुरी के जंगलों से होते हुए केलवाड़ा के जंगलों में पहुंच गया था. बारां वन विभाग की टीम की मदद से कूनो की टीम सोमवार को वापस 'अग्नि' को लेकर गई. इस मौके पर DFO दीपक गुप्ता और रेंजर तरुण रावत भी ट्रैकिंग के दौरान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details