भोपाल।भारत में अब चीतों का कुनबा बढ़ने लगा है. मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में बहार आ गई है. पालपुर कूनो के पीसीसीएफ उत्तम शर्मा के मुताबिक नामीबिया से आई मादा चीता सियाया ने चार शावकों को जन्म दिया है. सियाया की उम्र तीन साल है. बाड़े मे मादा सियासा को नर चीते के साथ छोड़ा गया था. शर्मा के मुताबिक आमतौर पर चीता प्रजाति का प्रेग्नेंसी पीरियड 95 दिन का होता है. नर और मादा चीजों के बीच मेटिंग भी यहीं हुई. इस लिहाज से ये कहा जा सकता है कि सियाया यहीं गर्भवती हुई और उसने शावकों को जन्म दिया है.
बाड़े में शावक जन्में, इसकी ठोस प्लानिंग की :चीता प्रोजेक्ट के तहत इसकी तैयारी बहुत पहले शुरू हो गई थी. जो मादा लाई गईं थी वे प्रजनन के योग्य थीं. इनमें खासतौर पर आशा, सवा और सियाया तीन मादा चीता हैं. इन्हें नर चीता के साथ छोड़ा गया था. जिससे भारत में चीतों की रौनक फिर लौटे और इनका कुनबा बढ़ाया जा सके. लेकिन बहुत वक्त नहीं लगा और चीतों के भारत आने के सात महीने बाद ही ये खुशखबरी मिल गई.