नई दिल्ली : यह खबर उन छात्रों के लिए है, जो सरकारी नौकरी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और कहीं न कहीं आवेदन कर रखा है. मई महीने में एसएससी, रेलवे, बैंकिंग, टीचिंग और डिफेंस समेत गवर्नमेंट जॉब के लिए सात प्रमुख एग्जाम होने वाले हैं. आपने इन पदों के लिए आवेदन कर रखा है तो एग्जाम की तैयारी जरूर कर लें.
1.SSC कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (10+2) , 2021 टियर-1 एग्जाम 26 मई से 10 जून, 2022 तक आयोजित होंगे. यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. टियर -1 परीक्षा की समय अवधि 60 मिनट होगी.
2. रेलवे भर्ती बोर्ड पे 9 मई को लेवल 6 और 4 ग्रैजुएट पोस्ट के लिए आरआरबी एनटीपीसी सेकेंड स्टेज आधारित कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) आयोजित करेगा. ये सभी पद 7वें सीपीसी के समान स्तर के अंतर्गत आने वाले कॉमन सेकेंड स्टेज सीबीटी के अंतर्गत आएंगे.
3. स्टाफ सलेक्शन कमिशन (SSC) 8 मई, 2022 को मल्टी-टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ परीक्षा - 2020 के पेपर- II (Descriptive) का आयोजन करेगा.
4. केरल शिक्षा भवन केरल में लोअर प्राइमरी, अपर प्राइमरी और हाई स्कूल कक्षाओं के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए विभिन्न कैटिगरी I, II, III, IV के लिए अलग-अलग पालियों में 4, 5 मई, 2022 को KTET 2022 लिखित परीक्षा आयोजित करेगा.