चरखी दादरी (हरियाणा): मोटे ब्याज का लालच देकर झिंझर गांव चरखी दादरी के सैकड़ों किसानों की जमी पूंजी पर डाका डालने वाले दो व्यापारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों व्यापारियों पर आरोप है कि उन्होंने किसानों की करीब 100 करोड़ रुपए की जमा पूंजी ऐंठी है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बनारस से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी व्यापारियों को गुरुवार, 11 जनवरी को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर लिया है.
पुलिस पूछताछ में आरोपी व्यापारियों ने करीब 12 करोड़ 70 लाख रुपए ऐंठने की बात कबूली है. बता दें कि झिंझर गांव चरखी दादरी निवासी व्यापारी रामनिवास की दादरी में आढ़त की दुकान है. व्यापारी का परिवार कई सालों से ग्रामीणों के साथ पैसों का लेन-देन करता था. मोटे ब्याज के चक्कर में गांव झिंझर और आसपास के सैकड़ों किसानों ने व्यापारी परिवार के पास करीब 100 करोड़ रुपए जमा करवाए थे.
दिसंबर महीने में व्यापारी परिवार सहित फरार हो गया था. जिसके बाद गांव में तीन बार पंचायत हुई. इसके बाद किसानों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया. किसानों ने व्यापारी पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की जमा पूंजी हड़पने का आरोप लगाया. ग्रामीणों का आरोप है कि व्यापारी परिवार के पास उनकी कई सालों की जमा पूंजी जमा थी.