दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा : 15 लाख में नकल का 'सौदा', 17 आरोपी गिरफ्तार - 17 आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान में RPSC की ओर से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 आयोजित की जा रही है. राजधानी जयपुर और बीकानेर में नकल गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. जयपुर पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि बीकानेर में 10 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जयपुर में नकल के बदले 15 लाख के सौदे की बात सामने आई है.

17 आरोपी गिरफ्तार
17 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 14, 2021, 2:12 AM IST

जयपुर/बीकानेर. राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में धांधली और नकल गिरोह सक्रिय है. परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने का प्रयास किया गया है. राजधानी जयपुर और बीकानेर में नकल गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

जयपुर में एसीपी सांगानेर नेमीचंद खारिया के निर्देशन में रामनगरिया थाना अधिकारी पुरुषोत्तम महरिया के नेतृत्व में एसआई भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. डीसीपी ईस्ट प्रहलाद सिंह के मुताबिक पुलिस ने आरोपी हनुमान, सुरेश कुमार, हरिमोहन मीणा, राजेश कुमार मीणा, बनकेश मीणा, आशाराम मीणा और पवन कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते डीसीपी

पुलिस को सूचना मिली कि वीआईटी कॉलेज के पास कुछ लोग राजस्थान पुलिस की एसआई भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों को रुपए लेकर पास करवाने की बातचीत कर रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया. पुलिस ने आरोपी पवन कुमार मीणा का मोबाइल चेक किया तो व्हाट्सएप में ममता बुआ के नाम से मोबाइल नंबर सेव था.

ममता बुआ से व्हाट्सएप चैटिंग में 11 सितंबर 2021 को पवन कुमार मीणा का प्रवेश पत्र था. इसके साथ ही चैटिंग में पवन मीणा ने परीक्षा में पास करवाने के बदले रुपयों के लेन-देन की बात कर रखी थी. मोबाइल में सेव मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप एप पर चैटिंग में टेस्टों में पहला स्थान दिलाने के लिए पैसों की बातचीत हो रखी थी. आरोपी के मोबाइल को चेक किया गया तो व्हाट्सएप के चैटिंग बॉक्स में मोबाइल नंबर पर सुंदर के नाम से भी चैटिंग मिली. जिसमें 11 और 12 सितंबर को आजाद मीणा के नाम से 15 सितंबर 2021 का प्रवेश पत्र मिला. जिसमें 15 लाख रुपये लेन-देन की बात हो रखी थी.

पढ़ें-पुलिस SI की परीक्षा देने अलवर पहुंचे युवा, कहा- पेपर था आसान, लेकिन आरपीएससी ने जल्दबाजी में कराया एग्जाम

15 लाख रुपए में पेपर नकल का सौदा

इसी तरह अन्य कई लोगों के नंबर भी व्हाट्सएप पर मिले. जिनमें एसआई भर्ती पेपर के संबंध में बातचीत थी. एक व्यक्ति से पेपर नकल की 15 लाख रुपये में लेन-देन की बात सामने आई. व्हाट्सएप चैटिंग के अलावा वॉइस कॉल भी की गई थी. पुलिस ने अन्य आरोपियों के मोबाइल फोन को भी चेक किया तो, उन्हें भी ऐसा ही भर्ती परीक्षा के संबंध में चैटिंग सामने आई. इसी तरह कई अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी पाए गए.

सभी से रुपयों के लेन-देन की बातचीत की गई थी. पुलिस ने मौके पर पवन कुमार मीणा, राजेश कुमार सुरेश और हनुमान के मोबाइलों को जप्त कर लिया. मोबाइलों की भी जांच पड़ताल की जाएगी. इसके साथ ही 2 कार और 1 लाख रुपये नकदी को भी जप्त किया गया है. आरोपी हनुमान और सुरेश ने सब इंस्पेक्टर परीक्षा में पास कराने के लिए राजेश कुमार मीणा और उसके साथियों को पेपर देने के लिए लाना बताया है.

पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी पवन कुमार और राजेश कुमार एक गिरोह बनाकर पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में पास करवाने और मेरिट में आने के लिए रुपयों का लेनदेन कर रहे थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

बीकानेर में 10 आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर जिला पुलिस ने भी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एसओजी और एटीएस के इनपुट के आधार पर एडीजी एसओजी निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया.

पढ़ें- कोटा एसीबी की झालावाड़ में कार्रवाई, 5500 रुपए लेते विद्युत विभाग के 2 कर्मचारी और 1 दलाल गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में एक निजी स्कूल का संचालक भी शामिल है. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है. लेकिन जानकारी के पेपर शुरु होने के बाद एक व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर को शेयर किया गया और पहले से ही एसओजी और बीकानेर पुलिस इस मामले में एक्टिव थी और पेपर शेयर होने की जानकारी के बाद कड़ी से कड़ी मिलाते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रह रहे कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल इस मामले में पूछताछ जारी है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि यह पेपर आगे किन-किन लोगों को शेयर किया गया और क्या परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों को आरोपियों ने किसी तरह की मदद तो नहीं पहुंचाई है. पुलिस ने निजी स्कूल के संचालक के साथ ही दूसरे लोगों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details