दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत की पूर्व एथलीट पी टी उषा सहित 6 के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

पूर्व एथलीट जेम्मा जोसेफ (Former athlete Gemma Joseph) ने शिकायत की है कि उन्होंने एक बिल्डर से 1,012 स्कवायर फिट का प्लॉट खरीदा था, जिसके बदले में उन्होंने विभिन्न किस्तों में 46 लाख रुपए जमा कराए थे. लेकिन आज तक बिल्डर ने प्लॉट उनके हवाले नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया है कि इस मामले में पी टी उषा भी संलिप्त हैं.

पी टी उषा
पी टी उषा

By

Published : Dec 19, 2021, 2:10 PM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल में कोझीकोड पुलिस ने भारत की 'गोल्डन गर्ल' पी टी उषा (India's golden girl P.T.Usha) और छह अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी) के तहत मामला दर्ज किया है. पूर्व एथलीट जेम्मा जोसेफ की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है.

पूर्व एथलीट जेम्मा जोसेफ (Former athlete Gemma Joseph) ने शिकायत की है कि उन्होंने एक बिल्डर से 1,012 स्कवायर फिट का प्लॉट खरीदा था, जिसके बदले में उन्होंने विभिन्न किस्तों में 46 लाख रुपए जमा कराए थे. लेकिन आज तक बिल्डर ने प्लॉट उनके हवाले नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया है कि इस मामले में पी टी उषा भी संलिप्त हैं.

पढ़ें :केरल में एसडीपीआई नेता और भाजपा पदाधिकारी की हत्या

जिला पुलिस प्रमुख (कोझीकोड शहर) ए.वी. जॉर्ज ने विस्तृत जांच के लिए जोसेफ की शिकायत वेल्लायिल पुलिस को सौंप दी है. कोझीकोड वेल्लयिल पुलिस ने 17 दिसम्बर को पी. टी. उषा सहित कंस्ट्रक्शन कंपनी के छह अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details