दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में गिरफ्तार हुआ 10 नामों वाला 'नटवर लाल', 3 राज्यों का वांटेड, पत्नी तक से की है ठगी - यमुनानगर में ठग गिरफ्तार

यमुनानगर पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो अलग-अलग नाम बदलकर लोगों से ठगी (fraud arrested in yamunanagar) करता था. आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया था. हरियाणा समेत 3 राज्यों की पुलिस उसे तलाश रही थी.

यमुनानगर में 10 नाम वाला ठग गिरफ्तार
यमुनानगर में 10 नाम वाला ठग गिरफ्तार

By

Published : Sep 16, 2022, 10:33 PM IST

यमुनानगर:सीआईए की टीम ने एक ऐसे नटवरलाल को गिरफ्तार किया है, जो जिस भी शहर में जाता था वहां पर अपना नाम बदल लेता था. आरोपी पर 5 हजार का इनाम भी घोषित था और उसे तीन राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी. शुक्रवार को उसे यमुनानगर बाईपास पुल से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आरोपी पर थाना शहर यमुनानगर में 2 मामले दर्ज है. आरोपी को पकड़ने के लिए कई जिलों और तीन राज्यों की पुलिस लगी हुई थी. लेकिन वह किसी के हाथ नहीं आ रहा था. उसे कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ करीब 14 मामले दर्ज हैं, जिनकी जांच पुलिस जांच कर रही है.

यमुनानगर में ठगी मामले पर इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम ने पानीपत के हड़ताडी के रहने वाले हिमांशु को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने करीब 10 नाम बताए हैं जो हिमांशु, रोहित, मोहित, कपिल, देवेंद्र, मोनू, शिवम और मयंक है. आरोपी जिस शहर में जाता था वहां पर अपना नाम बदलकर धोखाधड़ी (fraud in yamunanagar) करता था. उसके ऊपर पर करीब 14 मामले दर्ज हैं.

गिरफ्तार शख्स के खिलाफ अकेले पानीपत में 8 मामले पुलिस ने बताए हैं. इसके अलावा उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब में केस दर्ज है. इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि वह जिस शहर में जाता था, अच्छे होटल और अच्छी कॉलोनी में कमरा किराए पर लेता था और जिम में जाया करता था. जहां भी जाता था लोगों को अपने झांसे में फंसाकर उनके साथ धोखाधड़ी करता था.

आरोपी ने यमुनानगर में भी ऐसा ही किया. साभापुर गांव के रहने वाले विनोद से लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 85 हजार का चेक ले लिया और उस चेक की कलर फोटो कॉपी करके विनोद को दे दिया. आरोपी ने ओरिजनल चेक के जरिए बैंक से पैसे निकाल लिए. पीड़ित ने थाना शहर यमुनानगर में केस दर्ज कराया था. गिरफ्तार शख्स पर थाना शहर यमुनानगर में आईपीसी की धारा 376, 420 के तहत अन्य मामला भी दर्ज (fraud in haryana) है. यह मामला उसकी पत्नी ने ही रेप और धोखाधड़ी में दर्ज करवाया है. आरोपी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details