दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुकेश ने फिर की जेल कर्मचारी को रिश्वत देने की कोशिश, बदली गई जेल - सुकेश चंद्रशेखर की बदली जेल

200 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले सुकेश चंद्रशेखर (sukesh chandrashekhar transferred to another jail) को दूसरी जेल में ट्रांसफर किया गया है. उसे जेल नंबर 4 से ट्रांसफर कर जेल नंबर 1 में लाया गया है. जेल सूत्रों का कहना है कि सुकेश एक बार फिर जेल कर्मचारी को रिश्वत देकर मोबाइल मंगवाने की कोशिश कर रहा था.

सुकेश
सुकेश

By

Published : Jan 27, 2022, 2:22 PM IST

नई दिल्ली : जेल में बैठकर 200 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले सुकेश चंद्रशेखर (sukesh chandrashekhar transferred to another jail) को दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. उसे जेल नंबर 4 से ट्रांसफर कर जेल संख्या 1 में शिफ्ट किया गया है. जेल सूत्रों का कहना है कि सुकेश एक बार फिर जेल कर्मचारी को रिश्वत देकर मोबाइल मंगवाने की कोशिश कर रहा था. वहीं, जेल प्रशासन इसे रूटीन ट्रांसफर बता रहा है.

जानकारी के अनुसार, वर्ष 2017 में सुकेश चंद्रशेखर को चुनाव आयोग के नाम पर मोटी रकम ठगने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उसे पहले तिहाड़ जेल में रखा गया था, जहां से बाद में उसे रोहिणी जेल भेजा गया. वहां रहने के दौरान जेल अधिकारियों की तरफ से उसे सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही थीं. वहां रहते हुए उसने कारोबारी शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से 200 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया. इस मामले का खुलासा होने के बाद उसे दोबारा गिरफ्तार किया गया था. उसे इस बार तिहाड़ जेल संख्या 4 में रखा गया था. उसे सहयोग करने वाले 7 जेल अधिकारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि 80 से ज्यादा के खिलाफ भ्रष्टाचार के तहत एक्शन लेने की तैयारी है.

सूत्रों के अनुसार, जेल संख्या चार में रहने वाले विचाराधीन कैदी सुकेश चंद्रशेखर को हाल ही में जेल नंबर एक में शिफ्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि उसने एक बार फिर जेल कर्मचारी को रिश्वत देने की कोशिश की है. उसने बाहर से अपने किसी परिचित से रुपये दिलवा कर मोबाइल मंगवाने की कोशिश की है. इसका समय रहते जेल अधिकारियों को पता लग गया, जिसके चलते उसे जेल नंबर चार से जेल नंबर एक में भेज दिया गया है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि यह एक रूटीन ट्रांसफर है. उनके सामने किसी कर्मचारी को रिश्वत देने की बात सामने अभी नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details