बस्ती:उत्तर प्रदेश मेंपुलिस और सर्विलांस टीम ने एक शातिर ठग को अरेस्ट किया है. इस नटवरलाल पर देश के कई राज्यों की 200 से ज्यादा लड़कियों से शादी के नाम पर लाखों की ठगी करने का आरोप है. मामले का खुलासा तब हुआ जब बस्ती की एक लड़की इसका शिकार हुई. लड़की की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो मामला एक लड़की का नहीं, सैकड़ों लड़कियों से ठगी का निकाला.
यह नटवरलाल लड़कियों की कुंडली दोष दूर करने, अच्छे रिश्ते, कुंडली मिलाने के नाम पर उनके बैंक अकाउंट में पैसा मंगाकर पूजा पाठ करने का ढोंग रचता था. भोली-भाली लड़कियों को अपना शिकार बनाता था. आरोप है कि कोरोना काल में तरूण कुमार जो गाजियाबाद का रहने वाला है, उसने इंटरनेट पर मेट्रीमोनियल एप के जरिए ठगी का प्लान बनाया. वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर लोगों से ठगी कर पैसे कमाने का काम शुरू किया. मेट्रीमोनियल साइट पर लड़कियों का फर्जी रिश्ता तय करता था. उसके बाद कुंडली मिलान और ज्योतिषी से दोष दूर करने के नाम पर अकाउंट में पैसे मांगता था. शातिर जालसाज ने अब तक कई राज्यों की 200 से ज्यादा लड़कियों को मेट्रीमोनियल साइट के जरिये ठगी का शिकार बनाया है.