जोधपुर.शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट (REET 2020) के तहत शनिवार को लेवल प्रथम और द्वितीय लेवल के पहले चरण की परीक्षा पूरी हो गई. रीट परीक्षा में इस बार सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सरकार की ओर से उठाए गए विशेष कदमों का असर धरातल पर दिखाई दिया. सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रही. वहीं पुलिस ने जोधपुर, बीकानेर, सिरोही में कार्रवाई करते हुए डमी कैंडिडेट व नकल कराने वाले गिरोह के कुल 7 लोगों को पकड़ा है. वहीं करौली में वहीं पीजी कॉलेज के पास खड़े दो युवकों को पुलिस ने शक के आधार पर हिरासत में ले लिया.
जोधपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरकारी शिक्षक समेत तीन लोगों को पकड़ा है. पुलिस कमिश्नरेट के जिला पूर्व के बनाड थाना क्षेत्र स्थित विद्या पब्लिक स्कूल में परीक्षा देने आए जैतारण निवासी दिनेश गुर्जर को प्रवेश करते समय ही पकड़ लिया था. पुलिस ने उसे गेट पर प्रवेश के लिए दिखाए गए दस्तावेज के आधार पर ही पकड़ लिया. दिनेश जालौर जिले के रहने वाले विकास विश्नोई की जगह परीक्षा देने आया था. उससे पुलिस की पूछताछ जारी है. इसी तरह से उदयमंदिर थाना पुलिस ने उम्मेद कन्या स्कूल में ओसियां क्षेत्र निवासी रविताश विश्नोई के स्थान पर भोजासर क्षेत्र के हनुमान नगर निवासी महेश कुमार विश्नोई को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया. जोधपुर डीसीपी ईस्ट डॉ. अमृता दुहन का कहना है कि दोनों के विरुद्ध मामले दर्ज कर लिए गए हैं. इस धाराओं में जिन लोगों की जगह ये परीक्षा देने आए थे उनको भी शामिल किया गया है. परीक्षा देने के एवज में कितनी राशि ली गई है इसको लेकर पूछताछ की जा रही है.
जोधपुर में पहली पारी में शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित आईटीआई कॉलेज से पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी (Dummy Candidate in REET 2022) को पकड़ा है. डमी कैंडिडेट खुद पेशे से सरकारी शिक्षक है. डीसीपी गौरव यादव ने बताया कि हिरासत में लिए गए संदिग्ध आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आरोपी बाड़मेर निवासी प्रेम प्रकाश की जगह परीक्षा केंद्र पहुंचा था. अभ्यर्थी की शक्ल प्रवेश पत्र पर लगी फोटो से मेल नहीं खाने पर वीक्षक को शंका हुई जिसकी जांच की गई. जांच में आरोपी ने कबूल लिया कि वह बाड़मेर के कोजा गांव निवासी झुंजाराम विश्नोई है. उसने बताया कि वो बाड़मेर जिले में पदस्थ सरकारी शिक्षक है और प्रेम प्रकाश की जगह परीक्षा देने आया था.
फोटो एडिट कर बनाए दस्तावेज:प्रवेश पत्र पर प्रेम प्रकाश का जो फोटो लगा है उसी से मिलता-जुलता ही फोटो (Fraud in REET 2022) एडिट कर झुंजा राम ने चिपकाया. जिसपर परीक्षा वीक्षक को उसकी फोटो पर संदेह हुआ. देखने पर फोटो एडिट किया हुआ नजर आ रहा है. इसी तरह आधार कार्ड को भी एडिट कर फोटो कॉपी किए जाने का पुलिस को शक था.
तीन लाख रुपए में हुआ था सौदा: पूछताछ में सरकारी शिक्षक ने बताया कि परीक्षा देने के बदले उसने 3 लाख रुपये लिए थे. आरोपी ने बताया कि उसने एडवांस तीन लाख परीक्षा का फॉर्म भरा था. फॉर्म में उसने प्रेम प्रकाश की जगह खुद की फोटो लगाई थी, क्योंकि उसका चेहरा प्रेम प्रकाश का चेहरे से थोड़ा मिलता था और दोनों ने दाढ़ी बढ़ा रखी थी. लेकिन आधार कार्ड में कोई बदलाव नहीं किया. क्योंकि आधार कार्ड की ब्लैक एंड व्हाइट कॉपी में चेहरा साफ नजर नहीं था. इससे विक्षक को भी शक हुआ लेकिन उससे पहले पुलिस पहुंच गई और झुंजा राम को पकड़ लिया.
बीकानेर में नकल करवाने वाले दो गिरफ्तार:बीकानेर में परीक्षा में नकल करवाने का प्रयास करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से ब्लूटूथ डिवाइस और अवांछित सामग्री मिली है, जिसका इस्तेमाल वह परीक्षा के दौरान नकल करवाने के लिए करने वाले थे. आरोपी दिनेश कुमावत बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है, वहीं दूसरा आरोपी भी बीकानेर का ही रहने वाला है. दोनों को लेकर पुलिस जानकारी जुटा रही है.