अगरतला : असम के करीमगंज जिले के चुरैबाड़ी इलाके (Churaibari Area) में माल तस्करी पैसे कमाने का एक धंधा बनता जा रहा है. चुरैबाड़ी त्रिपुरा के अंतर्देशीय व्यापार ( Tripura’s inland trade) के लिए एक गलियारा माना जाता है.
सूत्रों की मानें तो पेट्रोलियम तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद तस्कर तेल की कालाबाजारी पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. अधिकांश तेल ले जाने वाले टैंकर इस मार्ग से त्रिपुरा में प्रवेश करते हैं और कालाबाजारी करने वाले ड्राइवरों की मदद से टैंकरों से तेल चुराते हैं.
चुरैबाड़ी चेक पोस्ट (Chraibari check post) के माध्यम से प्रवेश करने के बाद, ट्रक प्रेमतला क्षेत्र (Premtala area) में इकट्ठा होते हैं जहां पहले तेल टैंकों को एक निश्चित हिस्से में खाली किया जाता था और मिट्टी के तेल से भर दिया जाता था. सीलबंद टैंकरों से तेल निकालने के लिए पानी के पंपों का इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि, सब कुछ जानने के बावजूद पुलिस ने इस चोरी पर लगाम लगाने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया. यही नहीं बल्कि, पुलिस भी कभी-कभार उन जगहों पर गश्त के लिए जाने से बचती है.