सूरत (गुजरात): सूरत में कॉर्मशियल वेबसाइट को माध्यम बनाकर चिटिंग करने वाले ठग (cheated from cloth merchant) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो मुंबई भाग चुका था. सूरत पुलिस ने इस शख्स को मुंबई से गिरफ्तार किया है. इस आरोपी ने न केवल गुजरात बल्कि दूसरे राज्यों में भी व्यापारियों को ठगा है. कुल मिलाकर सूरत के व्यापारी से 53.24 लाख रुपयों की ठगी को अंजाम दिया है. इंडिया मार्ट नामक वेबसाइट से सूरत के व्यापारी के साथ चिटिंग की गई थी, जिसमें सूरत के व्यापारी की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर उससे 53.24 लाख रुपये की ठगी की गई.
सूरत क्राइम ब्रांच ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. टेक्सटाइल्स और डायमंड सिटी में ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये डेटा चोरी होने की कई शिकायते मिली. इस केस में एक व्यापारी को शिकार बनाया गया था. सूरत के उधना मगदल्ला एरिया में रहेने वाले जिज्ञेश पंडित टेक्सटाइल्स का बिजनेस करते हैं. इंडिया मार्ट वेबसाइट के जरिये भरत हीरा ढीला नामक व्यक्ति ने जिज्ञेश के व्यापार की जानकारी प्राप्त कर ली. फिर फोन नंबर पाकर संपर्क किया और 25 दिन के कम समय में 53 लाख की ठगी को अंजाम दिया.