मुरादाबाद:मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र में बुधवार रात दफ्तर से घर जाने की तैयारी कर रहे चार्टर्ड अकाउंटेंट श्वेताभ तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर मौका-ए-वारदात से हत्या करके फरार हो गए. मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीना ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट की पहचान श्वेताभ तिवारी के रूप में हुई है. उनकी अस्पताल ले जाने से पहले मौत हो चुकी थी. मामले की जांच की जा रही है.
उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात चार्टर्ड अकाउंटेंट श्वेताभ तिवारी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. वो ऑफिस से निकलकर घर जाने वाले थे. बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भाग निकले. पुलिस हमलावरों को खोज रही है. मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में MDSI गार्डन में रहने वाले श्वेताभ तिवारी (53 वर्षीय) बतौर चार्टर्ड अकाउंटेंट काम करते थे. मझोला थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित बंसल कांप्लेक्स में उनका ऑफिस है.
कांप्लेक्स के गार्ड ने देर रात पुलिस को फोन करके बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट श्वेताभ तिवारी पर किसी ने फायरिंग की है. गार्ड ने पुलिस को बताया था कि सीए खून से लथपथ थे और जमीन पर गिरे हुए थे. पुलिस यह सूचना मिलने पर मौका-ए-वारदात पर पहुंची. वहां मौजूद लोगों की मदद से सीए श्वेताभ तिवारी को पास में मौजूद एपेक्स अस्पताल में जाया गया. वहां पर चिकित्सकों ने उनको डेड घोषित कर दिया.