नई दिल्ली :भारत में कोविड -19 के बढ़ते मामलों और कई राज्यों में लॉकडाउन प्रतिबंध के कारण चार्टर उड़ान सेवाओं की मांग काफी बढ़ गई है. क्लब वन एयर के अनुसार ऐलीट वर्ग के ग्राहक दुबई और मालदीव जैसे देशों के लिए चार्टर उड़ानों की बुकिंग कर रहे हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए क्लब वन एयर के सीईओ राजन मेहरा ने कहा कि हम दुबई, माले और लंदन जैसे देशों के लिए बुकिंग देख रहे हैं. इसका किराया आमतौर पर 35-40 लाख रुपये के बीच होता है.
जब उनसे कोरोना काल में बुकिंग में हो रही वृद्धि के बारे में पूछा गया, तो मेहरा ने कहा कि अधिकांश उच्च आय वाले व्यक्तियों के पास दुबई निवासी वीजा होता है. उनके पास वहां व्यापार का बुनियादी ढांचा भी है.
उन्होंने कहा कि दुबई और माले का औसत किराया लगभग 35-40 लाख रुपये है, जिसमें ग्राउंड हैंडलिंग शुल्क भी शामिल है.
दिल्ली हवाई अड्डे पर एक ईटीवी भारत के सूत्र ने कहा कि हम पिछले 10-15 दिनों से आईजीआई हवाई अड्डे से लगभग 12-15 चार्टर उड़ानों की आवाजाही को नोटिस कर रहे हैं. वाणिज्यिक उड़ानों में कोविड -19 से कॉन्टेक्ट होने का डर है, जिससे चार्टर उड़ानों का व्यवसाय बढ़ गया है.
राजन मेहरा ने कहा कई उच्च आय वाले के व्यक्ति जो निजी जेट खरीद सकते हैं वे निजी जेट की सुरक्षा और स्वच्छता को प्राथमिकता दे रहे हैं. जो लोग प्रथम श्रेणी या व्यापारिक वर्ग में यात्रा करते थे, वे अब चार्टर में जा रहे हैं क्योंकि वे सुरक्षित हैं.