चरखी दादरी :कोरोना की तीसरी लहर से पहले हरियाणा में तेजी से लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं इस बीच हरियाणा का एक ऐसा जिला भी है, जिसका डंका दुनिया में स्वास्थ्य क्षेत्र की सबसे बड़ी संस्था डब्ल्यूएचओ में भी बजा है. दरअसल, हम बात चरखी दादरी जिले की कर रहे हैं. जहां के 30 गांवों में 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जिसपर अब डब्ल्यूएचओ शोध कर रहा है.
इसके अलावा इस पर एनएचएम के साथ मिलकर एक डिटेल्ड केस स्टडी भी की जा रही है. चरखी दादरी स्वास्थ्य विभाग ने भी अगले 15 जिनों के अंदर जिले में 100 फीसदी वैक्सीनेशन का टारगेट रखा है. अगर ऐसा होता है तो चरखी दादरी जिला 100 प्रतिशत वैक्सीन लगाने वाला हरियाणा का पहला जिला होगा.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासन की मदद से दादरी के बाढड़ा पीएचसी के अंर्तगत आने वाले गांव गोविंदपुरा में सबसे पहले वैक्सीनेशन का काम पूरा किया था. तभी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसकी रिपोर्ट मांग ली थी और अब क्षेत्र की वैक्सीन का कार्य पूरा करने की उपलब्धि पर एनएचएम के साथ मिलकर डिटेल्ड केस स्टडी रिपोर्ट तैयार की जा रही है.