दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा के बालेश्वर में बिजली के तार के संपर्क में आया रथ, एक की मौत, अहमदाबाद में भी हुआ हादसा - अहमदाबाद में रथयात्रा के दौरान हादसा

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान ओडिशा के बालेश्वर में रथ के बिजली के तार के संपर्क में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हुए हैं. वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान हुए हादसे में कई लोग घायल हुए हैं.

बालेश्वर में रथयात्रा
बालेश्वर में रथयात्रा

By

Published : Jul 1, 2022, 11:09 PM IST

भुवनेश्वर/अहमदाबाद:ओडिशा के बालेश्वर में रथयात्रा के दौरान बिजली के तार के संपर्क में रथ के आ जाने पर करंट लगने से उसे खींच रहे लोगों में 28 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह हादसा बास्ता थाना क्षेत्र के गुडिखाल गांव में तब हुआ जब लोग यह रथायात्रा निकाल रहे थे.

पुलिस ने बताया कि रथ ऊपर से गुजर रहे 11 किलोवाट के तार के संपर्क में आ गया और इसी बीच बारिश से गीले उसके लोहे के आवरण के संपर्क में आने पर आठ लोगों को करंट लग गया. पुलिस के अनुसार उन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया गया.

गुजरात में रथयात्रा के दौरान हादसा
वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में भी शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की 145वीं रथयात्रा के मार्ग पर लकड़ी से बने एक केबिन की छत ढह गई जिससे उसके ऊपर बैठे लगभग दर्जनभर लोग घायल हो गए. जिस समय यह घटना हुई तब राज्यमंत्री हर्ष सांघवी रथयात्रा के साथ चल रहे थे. उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. सांघवी ने, केबिन की छत गिरने के बाद परिवार से बिछड़ गई एक छोटी बच्ची और एक बच्चे को भी सांत्वना दी. बच्ची के आंसू पोंछते सांघवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

यह भी पढ़ें- भगवान जगन्नाथ यात्रा शुरू : पुरी में उमड़े लाखों श्रद्धालु, राष्ट्रपति-पीएम ने दी बधाई

घटना तब हुई जब जुलूस शाम को ओल्ड सिटी के शाहपुर इलाके की संकरी गलियों से होकर गुजर रहा था. सांघवी ने संवाददाताओं से कहा, 'रथयात्रा देखने के लिए एक छोटे केबिन की छत पर 10-15 लोग बैठे थे जिसमें बच्चे भी शामिल थे. टिन से बनी छत अचानक गिर गई जिसके बाद सभी गिर पड़े.' उन्होंने कहा, 'सौभाग्य से मौके पर पुलिसकर्मी पहुंच गए और सबकी मदद की. वे सुरक्षित हैं क्योंकि उन्हें मामूली चोट आई. लड़की रो रही थी इसलिए मैंने उसे सांत्वना दी. इसके बाद उसे परिवार को सौंप दिया गया.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details