दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल चुनाव बाद हिंसा : सीतलकूची में व्यक्ति की हत्या के आरोप में छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल - छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले के सीतलकूची में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के दौरान एक व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है.

सीबीआई
सीबीआई

By

Published : Sep 28, 2021, 9:43 PM IST

नई दिल्ली : सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले के सीतलकूची में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के दौरान एक व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. बताया जा रहा है कि सभी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं.

जांच एजेंसी की तहकीकात में सामने आए तथ्य प्राथमिकी में लगाए गए आरोपों से बिल्कुल अलग हैं. मृतक की पत्नी का दावा है कि उसका परिवार तृणमूल कांग्रेस का समर्थक है और उसके पति को भारतीय जनता पार्टी के 'गुंडों' ने गोली मारी.

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सीबीआई ने तहिदुल मियां, हरिदास बर्मन, मदन बर्मन, नब कुमार बर्मन, श्यामल बर्मन और अरबिंदो बर्मन के खिलाफ कूच बिहार के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष आरोप पत्र दाखिल किया.

पढ़ें - भवानीपुर के बहाने केंद्र और ममता के बीच वार-पलटवार

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पिछले महीने सीबीआई को चुनाव बाद हुई हिंसा की जांच करने का निर्देश दिया था.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details