मुंबई : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मुंबई उच्च न्यायालय से कहा कि एल्गार परिषद-माओवादी संपर्क मामले में आरोपियों के खिलाफ 25 अगस्त तक आरोप नहीं तय किए जाएंगे.मामले में विशेष एनआईए अदालत में 23 अगस्त को आरोप तय किए जाने थे, लेकिन आरोपियों के वकील ने उच्च न्यायालय में कहा है कि उन्हें अभी तक अभियोजन पक्ष से कुछ अहम दस्तावेज नहीं मिले हैं.
कार्यकर्ता सुधा भारद्वाज की ओर से पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता युग चौधरी ने अदालत से कहा कि उन्हें और अन्य आरोपियों को एनआईए के मसौदा आरोपों की प्रति अभी तक नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि विशेष अदालत ने अभी तक आरोपियों के कुछ आवेदनों पर विचार नहीं किया है.
एनआईए के वकील संदेश पाटिल ने न्यायमूर्ति एस एस शिंदे और न्यायमूर्ति एन जे जामदार की पीठ से कहा कि केंद्रीय एजेंसी बुधवार तक आरोप तय नहीं करेगी.