दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के खिलाफ आज दाखिल होगी चार्जशीट, डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने पर 51 करोड़ देने का किया था ऐलान - डेनमार्क की ताजी न्यूज

डेनमार्क के कार्टूनिस्ट (Danish cartoonist) का सिर कलम करने पर 51 करोड़ देने की घोषणा करने वाले पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी (Former minister Yakub Qureshi) के खिलाफ आज कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2023, 10:37 AM IST

Updated : Sep 27, 2023, 12:24 PM IST

मेरठः इन दिनों जमानत पर जेल की सलाखों के बाहर चल रहे पूर्व मंत्री और मीट कारोबारी हाजी याकूब (Former minister Yakub Qureshi) की फिर एक बार मुसीबत बढ़ने वाली है. पूर्व मंत्री ने पूर्व में डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने पर 51 करोड़ का इनाम देने का एलान किया था. इस मामले में पुलिस आज कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी.

पुलिस आज दाखिल करेगी चार्जशीट.

बीएसपी शासनकाल में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रहे याकूब कुरैशी के खिलाफ आज कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी. बता दें कि मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी याकूब कुरैशी ने 17 फरवरी 2006 को मेरठ के फैज-ए-आम इंटर कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम में विवादित बयान दिया था. इसमे याकूब कुरैशी ने मंच से ऐलान किया था कि जो भी डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सिर कलम करेगा उसे 50 करोड़ रूपये का पुरस्कार देंगे.

इस बयान को लेकर भाजपा नेता और श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुनील भराला ने आठ अगस्त 2007 को मेरठ के देहली गेट थाने में याकूब कुरैशी के खिलाफ इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
बता दें कि पूर्व में इस मामले की केस डायरी गुम हो गई थी. उसके बाद पूरी प्रक्रिया पुनः शुरू हुई थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने के लिए शासन से अनुमति मांगी थी. इसके बाद पुलिस ने एक बार फिर इस पर काम किया और केस डायरी फिर से तैयार की गई. अब शासन से अनुमति मिलने के बाद आज कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जानी है.

एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि शासन से चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति मांगी गई थी. इस संबंध में अनुमति मिल चुकी है, कोशिश है कि इस मामले में बुधवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी.


ये भी पढ़ेंः Crime News : मेरठ के नामचीन स्कूल में कोच भेजता था छात्राओं को अश्लील मैसेज, मामले ने पकड़ा तूल तो स्कूल ने दिखाया बाहर का रास्ता

ये भी पढ़ेंः चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में बिना पास के नहीं मिलेगा प्रवेश, आत्महत्या मामले के बाद नियम सख्त

Last Updated : Sep 27, 2023, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details