मुंबई:मुंबई से जयपुर जानेवाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में आरपीएफ जवान द्वारा गोलीबारी की घटना में आज अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया. जुलाई में हुई इस घटना में आरोपी आरपीएफ के जवान ने यात्रियों की गोली मारकर हत्याकर दी थी. उसके खिलाई कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.
आरपीएफ कांस्टेबल चेतन सिंह चौधरी द्वारा 31 जुलाई 2023 को मुंबई से जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में गोलीबारी की घटना हुई. आरपीएफ जवान चेतन सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में आरोपी चेतन सिंह के खिलाफ मुंबई सेशन कोर्ट में 1206 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई है.
मुंबई से जयपुर के लिए सुपरफास्ट एक्सप्रेस हमेशा की तरह 31 जुलाई को रवाना हुई. लेकिन अचानक आरपीएफ जवान चेतन सिंह एक्सप्रेस कोच के अंदर आया और फायरिंग शुरू कर दी. उसने ड्यूटी पर तैनात अपने सहकर्मी और तीन अन्य यात्रियों पर गोली चला दी. इस घटना के बाद पुलिस ने चेतन सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया.