देहरादून(उत्तराखंड): चारधाम की यात्रा बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ संपन्न हो गई है. आज(18 नवंबर) को पूरे विधि विधान के साथ दोपहर 3. 33 मिनट पर बदरीनाथ धाम के कपाट बंद किये गये. इस दौरान 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बदरी विशाल के दर्शन किये. इस साल रिकॉर्डतोड़ 18 लाख 36 हजार 519 श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंचे. केदारनाथ में भी इस साल 19,61,277 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये. कुल मिलाकर चारधाम यात्रा ने 2023 में यात्रा के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. इस साल 38 लाख के अधिक श्रद्धालु बदरी केदार पहुंचे.
चारधाम यात्रा ने रिकॉर्ड किये ब्रेक:उत्तराखंड चार धाम यात्रा ने इस बार आंकड़ो के मामले में सारे रिकॉर्ड ब्रेक किये हैं. पिछले सालों की तुलना में इस साल करीब 10 लाख अधिक श्रद्धालु चारधाम धाम में दर्शन करने पहुंचे. इस साल 56 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधाम में मत्था टेका. जिसमें केदारनाथ धाम में 19 लाख 55 हज़ार 415, बदरीनाथ धाम में 18 लाख 36 हज़ार 519, गंगोत्री धाम में 9 लाख 04 हजार 869, यमुनोत्री धाम में 7 लाख 35 हज़ार 040 औऱ हेमकुंड साहिब में 1 लाख 77 हज़ार 463 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.चारधाम यात्रा में इस साल 245 श्रद्धालुओं की मौत हुई.
14 नवंबर से शुरू हुआ सिलसिला:चारधाम के कपाट बंद होने का सिलसिला 14 नवंबर से शुरू हुआ. सबसे पहले गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए. इसके बाद 15 नवंबर को यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट मंत्रोच्चार के साथ बंद हुए. इसके बाद आज भगवान बदरी विशाल के कपाट बंद हुए. इस दौरान सेना के बैंड की मौजूदगी भी रही. जिसकी भक्तिमय धुनों से बदरीनाथ धाम गुंजायमान हुआ.