चंडीगढ़ :चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के अगले मुख्यमंत्री होंगे. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि चरणजीत सिंह चन्नी को निर्विरोध कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.
इस पर चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, चरणजीत सिंह चन्नी को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई. हमें पंजाब के लोगों से किए गए वादों को पूरा करना जारी रखना चाहिए. उनका विश्वास सर्वोपरि है.
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चन्नी को विधायक दल का नेता और अगला मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है. चन्नी को बधाई देने के साथ ही कैप्टन ने उम्मीद जताई कि वह पंजाब की सीमा और लोगों की सुरक्षा करने में समर्थ हैं. सिंह के मीडिया सलाहकार के मुताबिक, अमरिंदर ने कहा, 'चरणजीत सिंह चन्नी को मेरी शुभकामनाएं. मैं आशा करता हूं कि वह पंजाब की सीमा को सुरक्षित रखने और सीमा पार से बढ़ते सुरक्षा खतरे से हमारे लोगों की रक्षा करने में समर्थ हैं.'
सांसद अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने भी चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई दी है.