दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi Rally को कवर करने के लिए पत्रकारों से मांगा Character Certificate, किरकिरी होने पर वापस लिए आदेश - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

पीएम मोदी बुधवार को बिलासपुर आ रहे हैं. इसी सिलसिले में बिलासपुर जिला पुलिस की ओर से पीएम की रैली की कवरेज के लिए 29 सितंबर को डीपीआरओ को पत्रकारों से (Character Certificate Sought From Journalists) उनके चरित्र सत्यापन का प्रमाण पत्र देने के लिए एक पत्र जारी किया गया. उसके बाद से ही सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से इन आदेशों की आलोचना होने लगी तो डीजीपी की तरफ से इस आदेश को वापस ले लिया गया है.

Character Certificate Sought From Journalists
डिजाइन फोटो.

By

Published : Oct 4, 2022, 4:03 PM IST

शिमला:5 अक्टूबर को पीएम मोदी बिलासपुर और कुल्लू दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में एसपी बिलासपुर द्वारा 5 अक्तूबर को प्रस्तावित पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को कवर करने के लिए पत्रकारों से चरित्र प्रमाणपत्र मांग (Character Certificate Sought From Journalists) लिए गए. वहीं, जब एसपी बिलासपुर के इन आदेशों की सोशल मीडिया में किरकिरी होने लगी तो आदेश वापस ले लिए गए हैं.

दरअसल, बिलासपुर जिला पुलिस की ओर से पीएम की रैली (PM Modi Rally In Himachal) की कवरेज के लिए 29 सितंबर को डीपीआरओ को पत्रकारों से उनके चरित्र सत्यापन का प्रमाण पत्र देने के लिए एक पत्र जारी किया गया. लेकिन जब सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से इन आदेशों की आलोचना होने लगी तो 4 अक्टूृबर को पुलिस ने इन आदेशों को वापस ले लिया.

PM Modi Rally को कवर करने के लिए पत्रकारों से मांगा Character Certificate

खुद हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने इन आदेशों को वापस लिया है और इस पूरे मामले पर खेद जताया है. साथ ही कहा कि रैली में सभी पत्रकारों का स्वागत है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सभी पत्रकारों का 5 अक्टूबर को प्रस्तावित पीएम मोदी की रैली में स्वागत है. हिमाचल प्रदेश पुलिस पत्रकारों को कवरेज की सुविधा प्रदान करेगी. किसी भी असुविधा के लिए खेद है. डीपीआर व डीपीआरओ की ओर से अनुशंसित पत्रकारों, फोटोग्राफर को पास उपलब्ध करवाए जाएंगे.

हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू की सोशल मीडिया पोस्ट.

वहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने ट्वीट कर इन आदेशों की आलोचना की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि चरित्रहीन भाजपा नेता हिमाचल के चरित्रवान पत्रकारों से चरित्र प्रमाणपत्र मांग रहे हैं. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने ट्वीट कर अलका लांबा से पूछा कि उनका आशय क्या है? हिमाचल आने के बाद वह लगातार अमर्यादित टिप्पणियां कर रही हैं. प्रधानमंत्री के प्रति कांग्रेस की दुर्भावना छिपी नहीं हैं, लेकिन इस तरह की भाषा इस्तेमाल करना शर्मनाक व निंदनीय है.

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा का ट्वीट.

ये भी पढ़ें:इस कारण कुल्लू दशहरा में आ रहे हैं पीएम, भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा से भाजपा का चुनावी रथ हांकेंगे नरेंद्र मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details