छपरा:सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत मटियार घाट पर बुधवार को सरयू नदी में नाव पलट गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. दोनों के शवों को नदी से बरामद कर लिया गया है. इन दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं बाकी बचे लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम जुटी हुई है.
"दो महिलाओं की लाश बरामद कर ली गई है, जबकि बाकी लोगों की तलाश की जारी है. अंधेरा होने के कारण रात में रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही थी लेकिन सुबह से ऑपरेशन तेज कर दिया गया है"- अमन समीर, जिलाधिकारी, सारण
लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी:दरअसल रात में अंधेरा होने के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी परेशानी हुई है. हालांकि जिला प्रशासन वहां लगातार डटा रहा. स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू में लगी में है. आज सुबह गोताखोरों की टीम एक बार फिर लापता लोगों को खोजने के लिए नदी में उतरी है.
सरयू नदी में डूबी नाव:बुधवार देर शाम दियारा क्षेत्र में खेतों में काम कर के लोग नाव पर सवार होकर लौट रहे थे, तभी मांझी के मटियारी में नाव पलट गई. नाव पर 19 लोग सवार थे. जिनमें दो महिलाओं की लाश बरामद हुई है, जबकि 9 लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हैं. बाकी लोगों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है, जिनकी तलाश में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: बिहार के छपरा में नाव पलटी, अब तक 4 शव बरामद, 14 लापता