मथुरा:होली का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. कई जगहों पर होली को अनोखे तरीके से खेला जाता है. पर मथुरा में मनाई जाने वाली होली की चर्चा पूरे विश्व में है, क्योंकि यहां कही लट्ठमार होली तो कहीं लड्डुओं की होली इतना ही नहीं दहकते अंगारों पर भी होली मनाई जाती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी किस्म की होली के बारे में बताएंगे, जिसे सुन आप भी एक पल के लिए हैरान हो जाएंगे, क्योंकि ये होली रंगों, गुलाल या फूलों से नहीं बल्कि चप्पलों से खेली जाती है और इसे चप्पलमार होली कहा जाता है.
जानकारी के मुताबिक जनपद मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर मगोर्रा क्षेत्र के बछगांव में पिछले कई दशकों से चप्पलमार होली खेली जा रही है. होली के दिन यहां बुजुर्ग लोग नौजवानों को रंग गुलाल लगाते तो वहीं, हम उम्र के लोग एक दूसरे को सिर और शरीर पर चप्पल मार कर होली की शुभकामनाएं देते हैं.