दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एमसीडी में मारपीट, लात-घूंसे के बीच अनिश्चितकाल के लिए टला मेयर का चुनाव - दिल्ली नगर निगम

शुक्रवार को दिल्ली को नया मेयर (MCD Mayor election postponed) मिलना था, लेकिन एमसीडी में शपथ ग्रहण समारोह शुरू होने के साथ ही हंगामा शुरू हो गया. सदन में बीजेपी और आप पार्षदों के बीच हाथापाई के साथ ही जमकर लात-घूंसे भी चले. इन सबके बीच एमसीडी सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है.

शुक्रवार को दिल्ली को नया मेयर
शुक्रवार को दिल्ली को नया मेयर

By

Published : Jan 6, 2023, 3:35 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर का चुनाव शुक्रवार को जबरदस्त हंगामे के चलते स्थगित कर दिया गया. माननीयों की अराजकता देख दिल्ली की जनता दंग रह गई. नतीजा दिल्ली को नया मेयर नहीं मिल सका. एमसीडी सदन की कार्रवाई और वहां मचे बवाल के चलते अब सदन की बैठक कब बुलाई जाएगी इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है. मेयर चुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा कि मैंने पूरी स्थिति से राजनिवास को अवगत करा दिया, अब अगली तारीख एलजी ही तय करेंगे.

शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एमसीडी सदन की बैठक सुबह 11 बजे सिविक सेंटर में बुलाई गई. इसमें पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने शपथ ग्रहण कर आगे की कार्रवाई शुरू की, लेकिन उपराज्यपाल द्वारा 10 मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने को लेकर आम आदमी पार्टी के पार्षद भड़क उठे. हंगामा करने लगे. उसके बाद बीजेपी के भी पार्षद हंगामा करने लगे. आम आदमी पार्टी की तरफ से पार्षद मुकेश गोयल ने आपत्ति जताई कि सबसे पहले निर्वाचित पार्षदों की शपथ करवानी चाहिए, लेकिन पीठासीन अधिकारी ने पहले मनोनीत पार्षदों की शपथ करवाने की घोषणा कर दी.

उसके बाद हंगामा ऐसा शुरू हुआ कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षद पीठासीन अधिकारी के समीप पहुंच गए. वहां तोड़फोड़ की. दर्जनों माइक टूटी. टेबल पर चढ़कर और कुर्सी उठाकर एक दूसरे पर फेंकने की कोशिश की.

अगली बैठक कब, उपराज्यपाल लेंगे फैसला:हंगामे के बीच केवल चार मनोनीत सदस्यों ने शपथ ली. बाकी सदस्य अगली बैठक में शपथ लेंगे. अगली बैठक कब होगी इसका फैसला अब उपराज्यपाल करेंगे. शनिवार और रविवार को निगम की छुट्टी होती है. सोमवार को फिर से सदन की बैठक कराने का निर्णय हो सकता है और मेयर चुनाव की प्रक्रिया हो सकती है. इस बात की भी संभावना है कि निगम का चुनाव अप्रैल तक के लिए टाल जाए.

कई पार्षदों को लगी चोट, कपड़े भी फटे:पीठासीन अधिकारी के बार-बार आग्रह करने के बावजूद आम आदमी पार्टी के पार्षद अपनी सीटों पर बैठने के लिए तैयार नहीं हुए. उनके आसन पर चढ़ने वाले आम आदमी पार्टी की महिला पार्षदों की संख्या बढ़ गई तो भाजपा के पार्षद भी पीठासीन अधिकारी के कुर्सी के आगे खड़े हो गए और दोनों पार्टियों के पार्षद एक दूसरे पर चोर होने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे. आम आदमी पार्टी और भाजपा के पार्षदों में धक्का-मुक्की काफी देर तक हुई. इस बीच पार्षदों में मारपीट शुरू हो गई और कई पार्षद पीठासीन अधिकारी के आसन के नीचे गिर गए. कईयों को चोटें आईं और कपड़े भी फट गए.

डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने BJP पर बोला हमला.

आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रवीण राणा ने सदन में मारपीट करने का आरोप लगाया. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रवीण के हाथ में चोट दिखाते हुए कहा कि उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई. उनका गला दबाने की कोशिश की गई. इस दौरान विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा को उन्हीं की भाषा में जवाब देना जानती है.

उसी की भाषा में जवाब देगी AAP: वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि भाजपा के सभी कानूनों को दरकिनार करते हुए मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने की कोशिश की. जबकि पहले चुने हुए पार्षदों को शपथ दिलाया जाता है. सदन की बैठक शुरू कराने के लिए पीठासीन अधिकारी सदन में दोबारा पहुंची, अपनी सीट पर बैठीं, उन्होंने सभी पार्षदों से शांति बनाए रखने की अपील की और साथ ही सभी पार्षदों से सीट पर बैठने के लिए बोली. लेकिन मामला और बिगड़ गया.

BJP नेता मनोज तिवारी ने AAP को बताया गुंडों की पार्टी.

BJP बोली- राजधानी का सिर शर्म से नीचे हो गयाः जिस तरह एमसीडी सदन की कार्रवाई में हंगामा व तोड़फोड़ हुई यह इस पर बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि आज राजधानी का सिर शर्म से नीचा हो गया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके इशारों पर ही आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने आज गुंडागर्दी की है.

वहीं, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी को डर किस बात का है. क्या नैतिक रूप से आम आदमी पार्टी हार चुकी है. क्या उनको समझ में आ गया है कि उनके पार्षद उनके साथ नहीं देंगे. मेयर चुनने के लिए पहले ही इस तरह का हंगामा यह निश्चित रूप से दिखाता है कि आम आदमी पार्टी नैतिक रूप से हार चुकी है. कई घंटे तक सदन में हंगामा चलता रहा उसके बाद पीठासीन अधिकारी ने सदन की बैठक स्थगित कर दी.

ये भी पढ़ें: एमसीडी में हंगामाः सदन की कार्यवाही स्थगित, मेयर का चुनाव अगले आदेश तक के लिए टला

ABOUT THE AUTHOR

...view details