जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बुधवार की रात को बवाल हो गया. मौका था गणपति उत्सव का और हो रहा था भोजपुरी एक्ट्रेस औरगायिका अक्षरा सिंह का स्टेज शो. जैसे ही अक्षरा सिंह ने प्रसिद्ध गाना ‘जान मारे लहंगा ई लखनऊवा…’ गाना शुरू किया, पंडाल में कुर्सियां चलनी शुरू हो गईं. लोगों को कंट्रोल करने में तैनात 300 से अधिक बाउंसर और तीन थानों की पुलिस फोर्स भी कुछ नहीं कर पाई. आखिर में अक्षरा सिंह का स्टेज शो रोकना पड़ा. इस कार्यक्रम का आयोजन केराकत क्षेत्र निवासी आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने किया था.
पहली बार IAS अभिषेक सिंह ने किया गणपति उत्सव का आयोजन: जौनपुर में पहली बार आयोजित हुए इस तीन दिवसीय गणपति उत्सव में भोजपुरी की अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ ही हनी सिंह को भी बुलाया गया था. चूंकि, पहले से ही संभावना थी कि भारी भीड़ होगी, इसलिए तीन थानों की पुलिस के साथ 300 निजी सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे.
पब्लिक डिमांड पर अक्षरा ने गाया गानाःकार्यक्रम की शुरुआत तो व्यवस्थित तरीके से हुई, लेकिन जैसे ही अक्षरा सिंह स्टेज पर आई, श्रोताओं ने गाना ‘जान मारे लहंगा ई लखनऊवा…..’ की डिमांड की. अक्षरा ने भी पब्लिक डिमांड का सम्मान करते हुए गाने की प्रस्तुति शुरू की. लेकिन, इतने में बवाल शुरू हो गया. देखते ही देखते लोगों ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी. स्थिति कंट्रोल से बाहर जाते देख अक्षरा सिंह स्टेज शो बीच में छोड़ कर चली गईं.