चंडीगढ़ : केंद्र के तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए संसद में एक विधेयक पारित होने के एक दिन बाद मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ( Punjab CM Charanjit Singh Channi ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिख कर किसानों और खेत मजदूरों का कर्ज (debt of farmers and farm labourers)पूरी तरह से माफ करने की मांग की.
चन्नी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार कर्ज माफी की रकम का एक हिस्सा केंद्र के साथ साझा करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि किसान नेताओं ने अपनी मांगों के साथ हाल में चंडीगढ़ में उनसे मुलाकात की थी और सिर्फ एक बड़ा मुद्दा लंबित है, जो कृषि कर्ज का है.
चन्नी ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है, 'तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की आपकी घोषणा के साथ, किसान और सरकार कुछ बड़े लंबित मुद्दों को हल करने की दिशा में एक कदम नजदीक बढ़ गये हैं. ये मुद्दे तीन कृषि कानूनों (farm laws) को निरस्त करने की मांग के साथ केंद्र बिंदु में थे. इनमें सबसे प्रमुख मुद्दा कृषि कर्ज का है.'
उन्होंने लिखा है, 'भारत सरकार के रुख बदलने के बाद उम्मीद की एक किरण आई है. ' चन्नी ने पत्र में लिखा है, 'प्रधानमंत्री, पंजाब के किसान उनमें से एक हैं जो राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा को पूरा करते हैं और हरित क्रांति में एक अहम भूमिका निभाई. आज के भरे हुए गोदाम उनके अथक परिश्रम के गवाह हैं.'