नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंजाब में चरनजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने को दलित प्रेम के दिखावे वाला कांग्रेस का चुनावी हथकंडा बताया और चुनौती दी कि यदि पार्टी का दलित प्रेम झूठा नहीं है तो स्पष्ट करे कि विधानसभा का अगला चुनाव वह उन्हीं के नेतृत्व में लड़ेगी.
भाजपा महासचिव व पंजाब के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस एक तरफ दलित को मुख्यमंत्री बनाए जाने का ढिंढोरा पीट रही है, तो दूसरी तरफ उसके ही नेता कह रहे हैं कि विधानसभा का अगला चुनाव पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.
उन्होंने कहा, 'यह (चन्नी को मुख्यमंत्री बनाना) दलितों को धोखा देने वाला कदम है कांग्रेस का. दलितों को वोटबैंक की तरह इस्तेमाल करना कांग्रेस की पुरानी आदत है. अब चुनाव नजदीक हैं तो कांग्रेस ने फिर वही चुनावी हथंकडा अपनाया है. आज देश का दलित इस बात को समझ गया है. इसलिए उनके झांसे में नहीं आने वाला है.'
गौतम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने न सिर्फ संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया, बल्कि चुनावी फायदे के लिए उसने प्रमुख दलित नेताओं का इस्तेमाल भी किया.
इसका ब्योरा देते हुए उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने राजस्थान में जगन्नाथ पहाड़िया के नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन जब परिणाम आए तो पार्टी ने शिव चरण माथुर को मुख्यमंत्री बना दिया. इसी प्रकार महाराष्ट्र में पार्टी ने दलित नेता सुशील कुमार शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था और जीत के बाद विलासराव देशमुख को मुख्यमंत्री बना दिया.'
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस दलितों को वोटबैंक समझती है और उनके साथ खिलवाड़ करती है.
गौरतलब है कि पहाड़िया राजस्थान के पहले दलित मुख्यमंत्री थे, जबकि शिंदे महाराष्ट्र के पहले दलित मुख्यमंत्री थे. चन्नी पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं दलित नेता विनोद सोनकर ने कहा कि चन्नी को मुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस 'अपने पुराने और मूल स्वभाव के अनुरूप एक बार फिर दलित प्रेम का दिखावा कर रही है.'