रांचीः 14 जुलाई को अंतरिक्ष में भारत एक और आयाम स्थापित करने के लिए कदम बढ़ाने वाला है. भारतीय समय के अनुसार शुक्रवार दोपहर 2.35 बजे चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग की जाएगी. एलवीएम एम-3 रॉकेट के जरिये इसे अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. अंतरिक्ष में भारत की इस ऐतिहासिक यात्रा में कई वैज्ञानिक और कर्मचारी महीनों से जुटे हुए हैं. हर कोई अपना अहम योगदान दे रहा है. भारत के इस अंतरिक्ष की यात्रा में झारखंड का भी अहम योगदान है.
इसे भी पढ़ें- Chandrayaan-3: चांद पर फतह के लिए चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग आज, जानिए मिशन से जुड़ी बड़ी बातें
झारखंड के लिए गौरव का क्षणः चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग में झारखंड राज्य की अहम भूमिका है. झारखंड में संचालित तीन कंपनियों ने मिलकर इसरो के लिए लॉन्च पैड से लेकर कई महत्वपूर्ण उपकरणों को बनाया है. जो चंद्रयान की लॉन्चिंग में इस्तेमाल किया जा रहा है. इसरो को उपकरणों की आपूर्ति कर चंद्रयान मिशन को सफल बनाने में झारखंड की तीन बड़ी कंपनियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है. इन तीनों कंपनियों में मदर ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज कहा जाने वाला एचईसी, मेकॉन और टाटा शामिल है. लॉन्च पैड सहित कई महत्वपूर्ण उपकरणों के कागज पर डिजाइन, ड्रॉइंग से लेकर 84 मीटर ऊंचे लॉन्च पैड तक सब कुछ झारखंड की धरती पर ही तैयार हुआ है.
एचईसी, मदर ऑफ ऑल इंडस्ट्रीजः सैटेलाइट लॉन्चिंग पैड (एसएलपी) के लिए जरूरी उपकरणों का निर्माण रांची के धुर्वा स्थित हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (एचईसी) के वर्कशॉप में किया गया है. चंद्रयान-3 के लिए लॉन्चिंग पैड और सेटेलाइट संभालने वाला क्रेन एचइसी में बना है. सैटेलाइट को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में इसका इस्तेमाल होता है, इसको मोबाइल लॉन्चिंग पैड भी कहा जाता है. एचईसी ने विशेषकर दूसरे लॉच पैड की बुनियादी ढांचे का निर्माण कर समय पर आपूर्ति किया. इसके साथ ही एचईसी ने 400/60 टन, 200/30 टन इओटी क्रेन, 10 टन टावर क्रेन, फोल्डिंग कम वर्टिकली रिपोजिशनेबल प्लेटफार्म, स्लाइडिंग दरवाजे, मोबाइल लॉन्चिंग पेडस्टल (वजन 800 टन), 6-एक्सिस सीएनसी डबल कॉलम वर्टिकल टर्निंग और बोरिंग मशीन, 3-एक्सिस सीएनसी सिगल कॉलम वर्टिकल टर्निंग एंड बोरिग मशीन की आपूर्ति की है. इससे पहले चंद्रयान-2 का लॉन्चिंग पैड भी रांची के एसईसी में ही बनाया गया था. इसके बाद अब तीसरा लॉन्चिंग पैड भी झारखंड की धरती पर ही बनाया जा रहा है.