जयपुर. चंद्रयान 3 की चांद की सतह पर सफल लैंडिंग के साथ ही भारत ने इतिहास रच दिया है. इसरो की इस कामयाबी की चर्चा देश-विदेश में बनी हुई है. इस बीच राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत की सरकार में खेल मंत्री अशोक चांदना का एक बयान भी खासा चर्चा में आ गया है. चंद्रयान 3 को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कुछ ऐसा कह गए कि अब वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं.
दरअसल, चंद्रयान 3 को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि हम कामयाब हुए हैं और सेफ लैंडिंग हुई है. जो यात्री गए हैं हमारे, उनको सलाम करता हूं. चांदना के इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. मंत्री के इस बयान पर एक यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि 'अखबार वाले आजकल इतना छुपाने लग गए, एक भी यात्री का पेपर में नाम नहीं छापा'. वहीं, एक दूसरे यूजर्स ने लिखा है कि 'चंद्रमा पर पहुंचे सभी यात्रियों के स्वागत करते अशोक चांदना जी'.