लखनऊ: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद (Azad Samaj Party President Chandrashekhar Azad ) ने अखिलेश यादव पर खुद को अपमानित करने का आरोप लगाया (Chandrashekhar attacks Akhilesh) है. अखिलेश यादव को भी दलित नेताओं की जरूरत नहीं सिर्फ दलित वोट की जरूरत है. यह साफ हो गया कि उनका व्यवहार भी भाजपा जैसा ही है. उन्होंने कहा कि वह सामाजिक न्याय का मतलब नहीं समझते है.
आजाद समाज पार्टी (आसपा) के संस्थापक अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने शनिवार को लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान चंद्रशेखर आजाद ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अखिलेश यादव सामाजिक न्याय का मतलब नहीं समझते हैं. अखिलेश ने दलितों का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता में नहीं आने देंगे. अखिलेश यादव को भी दलित नेताओं की जरूरत नहीं सिर्फ दलित वोट की जरूरत है. यह साफ हो गया कि उनका व्यवहार भी भाजपा जैसा ही है. चंद्रशेखर आजाद ने अखिलेश को दलित विरोधी बताया और कहा कि हम समाजवादी के साथ गठबंधन में नहीं जा रहे हैं. कहा कि मेरी अखिलेश यादव से पिछले 6 महीनों में काफी मुलाकातें हुईं हैं.
इस बीच सकारात्मक बातें भी हुई लेकिन अंत समय में मुझे लगा कि अखिलेश यादव को दलितों की जरूरत नहीं है. वह इस गठबंधन में दलित नेताओं को नहीं चाहते. वह चाहते हैं कि दलित उनको वोट करें. आजाद ने कहा कि आरक्षण समेत सभी मुद्दों पर बात हुई. नौ साल से बहुजन समाज को इकट्ठा कर रहे हैं. मायावती को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारा उद्देश्य भाजपा को रोकना है. मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस रोकने की कोशिश की गई. अखिलेश यादव शायद गठबंधन नहीं चाहते हैं. मुझे अखिलेश यादव ने अपमानित किया. अखिलेश यादव ने शाम तक बताने को कहा था लेकिन कुछ नहीं बताया. हम जेल गए, मेरी लड़ाई विधायक बनने की नहीं है. मुझे सामाजिक न्याय चाहिए.