दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निर्वाचन आयोग ने टीआरएस का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति करने को मंजूरी दी

तेलंगाना के सत्तारूढ़ दल टीआरएस ने खुद को राष्ट्रीय रूप देने के प्रयासों के तहत पांच अक्टूबर को अपना नाम बदलकर 'बीआरएस' कर लिया था.

Etv Bharat TRS renamed as Bharat Rashtra Samithi
Etv Bharat तेलंगाना राष्ट्र समिति का बदला नाम बदला

By

Published : Dec 8, 2022, 6:16 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 6:20 AM IST

हैदराबाद: निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को टीआरएस के अध्यक्ष व तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को सूचित किया कि उसने पार्टी का नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति से बदलकर भारत राष्ट्र समिति करने का आवेदन मंजूर कर लिया है.

आयोग की ओर से एक अधिकारी ने टीआरएस प्रमुख को लिखे पत्र में कहा, मुझे उक्त विषय पर 05-10-2022 को जारी आपके पत्र के जवाब में यह बताने का निर्देश दिया गया है कि आयोग ने आपकी पार्टी का नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति से बदलकर भारत राष्ट्र समिति करने के आपके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. इस संबंध में आवश्यक अधिसूचना यथासमय जारी की जाएगी.

तेलंगाना के सत्तारूढ़ दल टीआरएस ने खुद को राष्ट्रीय रूप देने के प्रयासों के तहत पांच अक्टूबर को अपना नाम बदलकर 'बीआरएस' कर लिया था.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Dec 9, 2022, 6:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details